भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के चर्चित हत्याकांडधुरी यादव के भाई सह सत्ता पक्ष जदयू के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती को जान मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद शिशुपाल भारती ने एसएसपी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
शादी समारोह में मिली धमकी:मिली जानकारी के अनुसार, शिशुपाल भारती झुरखुरिया रोड स्थित सरोज वाटिका विवाह भवन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. जहां अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले पीरपैंती लकड़ा कोल के मनोज कुमार यादव ने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से आपके भाई धुरी यादव की हत्या हुई थी ना, उसी तरह किलर को पांच लाख रुपए देकर आपकी भी हत्या करवा दी जायेगी. धमकी मिलते ही शिशुपाल भारती भयभीत हो गए और उन्होंने एसएसपी से मिलकर न्याय की मांग की है.
"एसएसपी ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने जीरोमाईल थाने पर जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही शादी समारोह में लगे सीसीटीवी एवं अन्य फुटेज को खंगालने की भी बात कही है. फिलहाल जांच जारी है, पूरी होते ही जल्द कारवाई होगी." -शिशुपाल भारती, जिला मीडिया प्रभारी, जदयू, भागलपुर