बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में गैस चूल्हा रिपेयर शॉप में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची भगदड़ - BHAGALPUR FIRE

भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि काबू करने में घंटों लग गए. पढ़ें-

भागलपुर में भीषण आग
भागलपुर में भीषण आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 10:31 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में रविवार को अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से गैस चूल्हा रिपेयर शॉप में आग लग गई. हादसे के बाद राहगीरों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम, डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पा सकी. मामला जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट का है.

सिलेंडर ब्लास्ट होने से भड़की आग : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गैस चूल्हा रिपेयर दुकान में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर के इलाके में गूंज उठी. इसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई.

भागलपुर में आग (ETV Bharat)

लोगों ने बनाया वीडियो: घटना का लोगों ने वीडियो भी बनाया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग ने भयावह रूप ले लिया. हालांकि, मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की भी प्रयास किया गया. लेकिन आग भीषण होने की वजह से उसपर काबू नहीं पाया जा सका. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आग बुझाने में लगे डेढ़ घंटे: हादसे के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग के द्वारा दो बड़े वाहन और एक छोटे वाहन को आग पर काबू करने के लिए भेजा गया था. हादसे में हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ में हाई टेंशन तार को भी नुकसान पहुंचा है. मालूम हो कि हाई टेंशन तार में करंट नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ''घरेलू गैस रिपेयर करने वाले दुकान में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई. इसी दौरान एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के कारण आसपास की दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के दो बड़े वाहन और एक छोटे वाहन को भेजा गया, करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. स्थिति सामान्य है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details