भदोही: एडिशनल सीएमओ विवेक श्रीवास्तव ने सीएमओ डॉ. संतोष चक पर कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. एडिशनल सीएमओ ने इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होते ही जिले के स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी शुरू हो गई. सीएमओ ने आरोपों को निराधार बताया है.
एडिशनल सीएमओ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय निवासी अभिनंदन चौधरी की ओर से 30 जनवरी 2024 को एक शिकायत की गई थी. शिकायत में अभोली ब्लॉक के पास डॉ. राजकुमार बिन्द उर्फ गुनराज द्वारा अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने व कन्या भ्रूण हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसमें सीएमओ ने एडिशनल सीएमओ एके मौर्य व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभोली को जांच सौंपी थी.
जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पूरी तरह सत्य है, जिसके क्रम में सीएमओ ने डॉ. राजकुमार बिन्द के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही और पूरे मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया. 9 महीने बीत जाने के बाद सीएमओ ने एक बार फिर जांच एडिशनल सीएमओ विवेक श्रीवास्तव को सौंपी. जांच मिलते ही एडिशनल सीएमओ विवेक श्रीवास्तव ने सीएमओ से पहले की पत्रावली व तहरीर मांगी तो सीएमओ टालमटोल करते रहे.