मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सारनी की कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, भीड़ जुटी तो पेड़ पर चढ़ा, 30 मिनट तक वीडियोग्राफी - BETUL SARNI LEOPARD ENTRY

बैतूल की सारनी की एक कॉलोनी में तेंदुए ने एंट्री की. भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा. लोगों ने मोबाइल में सीन कैद किए.

betul sarni Leopard entry
सारनी में कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, भीड़ जुटी तो पेड़ पर चढ़ा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 4:44 PM IST

बैतूल :बैतूल जिले के सारनी के रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं. इससे वन विभाग भी अनजान नहीं है. बावजूद इसके जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्र में आवागमन रोकने के लिए कोई खास कारगार कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अब एक बार फिर सोमवार रात सारनी की एबी टाइप कॉलोनी में तेंदुए ने दस्तक दे दी.

तेंदुए की खबर पाते ही मौके पर पहुंची भीड़

सारनी की एबी टाइप कॉलोनी में तेंदुआ की आमद की खबर पाते ही दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए. कोई कार में बैठकर तेंदुए का वीडियो शूट करते रहा तो तो कोई फोटोग्राफी करता रहा. यह सिलसिला करीब 30 मिनट तक चला. इसके बाद सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और लोगों को समझाइश दी. मौके पर वन विभाग के एसडीओ अजय वाहने, रेंजर एस नायक भी पहुंचे. बता दें कि यहां पर बीते दिनों वन विभाग द्वारा तेंदुए को कैद करने सीसीटीवी भी लगाए थे, लेकिन उस समय सीसीटीवी में तेंदुआ कैद नहीं हुआ.

सारनी में कॉलोनी में घुसा तेंदुआ (ETV BHARAT)

इस बार तेंदुए के साथ नहीं दिखा शावक

बता दें कि बीते अक्टूबर और नवंबर माह में एबी टाइप कॉलोनी में कई बार तेंदुए के साथ शावक देखा गया. लेकिन बीती रात तेंदुए के साथ शावक नहीं दिखा. जबकि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा पानी की टंकी के पास झाड़ियां कटवा दी गईं, ताकि जंगली जानवर की मूवमेंट मिलने पर सभी को सतर्क किया जा सके. इस बार तेंदुआ पूरी तरह वीडियो और फोटो में कैद हुआ. लेकिन शावक कहीं पर भी नजर नहीं आया.

बैतूल की सारनी की एक कॉलोनी में पेड़ पर तेंदुआ (ETV BHARAT)
सारनी में कॉलोनी में घुसा तेंदुआ (ETV BHARAT)

शहर में गाय का शिकार करने पहुंचा तेंदुआ

जंगल से सटे एबी टाइप कॉलोनी में अक्सर गायों का झुंड रात के समय सड़क पर बैठता है. संभवत: जंगली जानवर उन्हीं का शिकार करने कॉलोनी में पहुंच रहे हैं. सोमवार रात जहां तेंदुआ देखा गया है, वहां पर काफी संख्या में गायें अपनी बछिया के साथ बैठी थीं. जंगली जानवर को देखकर अक्सर ये पालतू पशु डरकर भागने लगते हैं. इतना ही नहीं बंदर भी आवाज करते हैं और कुत्ते भौंकते हैं. समय रहते मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी या फिर वन विभाग द्वारा कॉलोनी से लगे जंगल वाले क्षेत्र में फेंसिंग नहीं की गई तो जंगली जानवरों की आवाजाही और बढ़ेगी. वन विभाग के एसडीओ अजय वाहनेने बताया "तेंदुए की मूवमेंट की जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा सर्चिंग की जा रही है."

Last Updated : Dec 31, 2024, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details