बैतूल:रेलवे के द्वारा लोगों की यात्रा शानदार और सुगमता भरी रहे इसको लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी तरह प्री-नान और नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते 21 सितंबर से 28 अक्टूबर के बीच कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. यह कार्य दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-बल्लारशाह सेक्शन के अंतर्गत वारंगल-काजीपेट-हासनपरथी रोड स्टेशन के मध्य चौथी लाइन के कनेक्शन हेतु किया जा रहा है. साथ ही रेलवे के द्वारा 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.
देखिए रद्द की गई ट्रेनों को सूची
- ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 22, 26, 27, 29 सितंबर व 3 और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली-गोरखपुर 24, 25, 29 सितंबर, व 1, 2 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 23 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12522 बरौनी-एर्नाकुलम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12643 त्रिवेंद्रम- निजामुद्दीन 24 सितंबर और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 27 सितंबर और 4 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 1 और 08 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर-निजामुद्दीन कांगो एक्सप्रेस 29 सितंबर व 6 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन-कोयंबटूर कांगो एक्सप्रेस 2 सितंबर और 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 16031 मद्रास-जम्मू तवी 22, 29 सितंबर और 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मू तवी-चेन्नई जयंती एक्सप्रेस 27 सितंबर और 4, 5 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 22353 पटना-बैंगलोर 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 22354 बैंगलोर-पटना 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर-कोचुवेली 23 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली-इंदौर 21 सितंबर और 28 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- ट्रेन क्रमांक 12968 जयपुर-चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें: |