मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए भोपाल रेफर हुआ भीमकाय अजगर, तार से बांधकर नाले में फेंका था, सर्पमित्र ने बचाई जान - Python sent to bhopal

अभी तक आपने इंसनों को दूसरे अस्पताल रेफर करने की बातें सुनी होंगी पर बैतूल से एक भीमकाय अजगर को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. बैतूल के घोड़ाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव से ये अनोखा मामला सामने आया है.

PYTHON SENT TO BHOPAL FOR OPERATION
इलाज के लिए भोपाल रेफर हुआ भीमकाय अजगर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 7:44 PM IST

बैतूल :घोड़ाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव में अज्ञात लोगों ने 7 फीट के विशालकाय अजगर को पीटकर उसे मरा समझकर नाले में फेंक दिया. इस दौरान बच्चों की नजर पड़ने के बाद भीमकाय अजगर तार से बंधा हुआ नजर आया, जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी वन्य जीव संरक्षण करने वाले आदिल खान को दी. सूचना पर पहुंचे आदिल ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया, जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन अजगर की स्थिति काफी गंभीर थी.

मामले की जानकारी देते सर्पमित्र (Etv Bharat)

इलाज के लिए अजगर भोपाल रेफर

स्नेक कैचर आदिल ने कहा, '' अजगर के शरीर पर पांच जगह गंभीर घाव थे और कई घाव पुराने होने से उनमें से दुर्गंध आने लगी थी. अजगर लोहे के तार से बंधा था, इससे स्पष्ट हो रहा था कि अजगर को किसी ने मारकर फेंका था. अजगर को रेस्क्यू करने से पहले वन विभाग सारनी के एसडीओ अजय वहाने को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद उसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया. हालत गंभीर होने पर अजगर को इलाज के लिए विभाग द्वारा भोपाल रेफर किया गया है.''

Read more -

जिंदा बकरे को निगल गया 15 फीट का अजगर, देखकर कांप गए लोग, सामने आया वीडियो

भोपाल में इलाज की तैयारी

अजगर की स्थिति अत्यधिक गंभीर होने पर आदिल ने भोपाल निवासी पीपल फॉर एनिमल्स की स्टेट कोऑर्डिनेटर स्वाति गौरव को मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्वाति गौरव द्वारा भोपाल में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर अजगर को भोपाल लाने की सहमति ली. रात 10 बजे अजगर को सारनी से वन्यप्राणियों का इलाज करने वाले सर्जन ने इलाज करवाने भोपाल रेफर कर दिया. अब भोपाल में अजगर का ऑपरेशन किया जाएगा, जिससे उसकी जान बचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details