बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिलों का लंबे समय से भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के नामों की सूची अब सार्वजनिक स्थानों पर लगाना शुरू कर दिया है. विद्युत विभाग द्वारा यह कार्रवाई शहरी और ग्रामीण इलाकों में की जा रही है. जिसमें बिजली बिल के हजारों रुपए से लाखों रुपए तक के बकायादारों के नाम अब फ्लेक्स में नजर आ रहे हैं.
बिजली विभाग ने बकायदारों के फ्लैक्स बस स्टैंड पर लगवाए
बैतूल शहर के बिजली बिल बकायदारों के नाम शुक्रवार को विद्युत विभाग ने सार्वजनिक कर दिए. विद्युत विभाग ने इन बकायदारों का नाम पता और फोटो लगावाकर फ्लैक्स बैतूल बस स्टैंड पर लगा दिए हैं. इसी तरह की कार्रवाई दक्षिण और उत्तर डिविजन में भी की जा रही है. दोनों डिविजन में बकायदारों की सूची बस स्टैंड, ट्रांसफार्मर्स के अलावा ऐसे स्थानों पर लगाई जा रही है जहां आम लोगों की नजर पड़े. बता दें कि विद्युत विभाग ने बिजली बिल वसूलने के लिए ये अनोखा तरीका अपनाया है. विभाग के इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खासा नाराजगी है.
यहां पढ़ें... |