बैतूल।बैतूल के आठनेर थाने के मांडवी में घर के बाहर बैठे लोगों को जीप से कुचलने के प्रयास की सनसनीखेज वारदात हुई. इस घटना में घायल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो गंभीर महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर रसूखदार हैं. इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
युवक की बहन की ससुराल में विवाद के बाद वारदात
मामले के अनुसार धर्मेश नाम का युवक मांडवी गांव में अपनी बहन के ससुराल गया था. उसका कहना है"उसकी बहन के साथ ससुराल में मारपीट की जा रही थी. बहन का कॉल आने पर वह उसकी ससुराल पहुंचा था. ससुराल पक्ष को समझाइश देने के बाद वह पड़ोस के एक परिवार के पास बैठा गया. इसी दौरान सोनू बारपेटे नाम का युवक ने अपनी जीप लेकर आया और उसने उस खतरनाक तरीके से टक्कर मारी." आरोप है कि हमलावर ने जीप से दो बार कुचलने का प्रयास किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |