मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में 2 छात्राओं का अपहरण, नशीले पदार्थ से हुईं बेसुध, होश आने पर उठाया ये कदम - BETUL CRIME NEWS

मध्य प्रदेश के बैूतल जिला में दो छात्राओं को नशीला पदार्थ का इस्तेमाल करके किडनैप करने की कोशिश की गई.सूझबूझ के चलते वे बच गईं.

BETUL CRIME NEWS
बैतूल में 2 छात्राओं का अपहरण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 3:09 PM IST

बैतूल: जिले में इस समय बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश कहीं खुलेआम चाकू लहराकर राहगीरों पर जानलेवा हमला करते हैं, तो कहीं छात्राओं का अपहरण करने का प्रयास करते हैं. एक बार फिर ऐसा ही मामला बैतूल के बाजार थाना क्षेत्र में देखने मिला है. जहां स्कूल जाने वाली दो छात्राओं को नशीले पदार्थ से बेहोश कर बाइक से अगवा करने की कोशिश की गई. हालांकि छात्राओं की सर्तकता से बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया.

स्कूल के लिए निकली थीं दोनों छात्राएं

बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल की दो छात्राओं पर बेहोशी की दवा डालकर अगवा करने का प्रयास किया गया. छात्राओं को रास्ते में जब अनहोनी का अहसास हुआ, तो चलती बाइक से कूद गईं. दोनों को चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले में एएसपी कमला जोशी ने बताया कि 'बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर की दो छात्राएं कन्या स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती हैं. स्कूल आने के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वे पैदल बैतूल-नागपुर हाइवे पर आ रहीं थीं.

बैतूल में 2 छात्राओं की किडनैपिंग का प्रयास (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

10 साल के मासूम को किडनैप करने का प्रयास, बच्चे ने पलक झपकते ही दे दिया गच्चा, मुंह ताकते रह गए किडनैपर

5 साल की मासूम बच्ची का अपहरण की कोशिश, परिजन बनकर पहुंचा स्कूल, सीसीटीवी में हुआ कैद

छात्राओं को किडनैप करने की कोशिश

इसी दौरान उन्हें बाइक सवार युवक ने स्कूल छोड़ने का झांसा दिया और उन पर कोई पाउडर डाल दिया. बाइक पर बैठते ही छात्राएं बेसुध हो गईं. बाइक चालक उन्हें बैतूलबाजार की ओर लेकर जा रहा था. रास्ते में छात्राओं को होश आने पर अहसास हुआ कि उन्हें कहीं और ले जाया जा रहा है. उन्होंने बाइक चालक से रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी तो दोनों कूद गईं. बाइक से कूदने के कारण दोनों छात्राओं को गंभीर चोट आई. बाइक चालक मौके से भाग गया. इसके बाद राहगीरों ने उन्हें घायल पड़ा देखा, तो रास्ते से गुजर रही एंबुलेंस को रोककर उनका प्राथमिक उपचार कराया. छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details