मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लगातार 9वीं जीत, प्रत्याशी दुर्गादास ने तोड़ा अपना ही पिछला रिकॉर्ड - Betul constituency BJP 9th victory - BETUL CONSTITUENCY BJP 9TH VICTORY

बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 3 लाख 79 हजार 761 वोटों से हराकर जीत हासिल की. दुर्गादास उईके ने 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है.

BETUL CONSTITUENCY BJP 9TH VICTORY
भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके रिकॉर्ड मतों से हुए विजयी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 6:49 PM IST

बैतूल। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का अंतर अधिक रहा है. बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके 3 लाख 79 हजार 761 वोटोंं जीते हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्गादास उइके 3,60,441 वोटों से जीतने में कामयाब हुए थे.

सांसद दुर्गादास उईके ने तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड (ETV Bharat)

निवर्तमान सांसद दुर्गादास पर जनता ने फिर से जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव 2024 में बैतूल सीट से भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद दुर्गादास उईके पर दोबारा भरोसा जताया था. वहीं कांग्रेस ने रामू टेकाम को अपना प्रत्याशी बनाया था. तीसरे प्रत्याशी के रूप में अर्जुन भलावी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. बैतूल की जनता ने सबसे ज्यादा भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके को कुल 8 लाख 48 हजार 236 मत दिए. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 68 हजार 475 मत दिए. बसपा प्रत्याशी अर्जुन भलावी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 26 हजार 597 मत प्राप्त हुए. जबकि नोटा में कुल 20 हजार 322 मत पड़े. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 75 हजार 698 मतदाताओं ने मतदान किया था.

बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा लगातार 9वीं बार जीती

भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में लगातार नवमी बार जीत हासिल की है. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. भाजपा सांसद की पुनः रिकॉर्ड जीत से उनके समर्थकों में भारी जोश है.

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा जीतने के बाद विवेक साहू ने दे डाली कमलनाथ को नसीहत, अब क्या करेंगे नाथ?

चुनावी नतीजों के बाद मध्यप्रदेश के ये तीन दमदार नेता ले सकते हैं राजनीति से सन्यास

आजादी के बाद से अब तक के रिकॉर्ड वोटों से हुई जीत

बैतूल संसदीय क्षेत्र की मतगणना 20 राउंड में संपन्न हुई. भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही राउंड से 13 हजार 108 वोटों की बढ़त बना ली थी. जो हर-हर राउंड में लगातार बढ़ती रही है. बीसवे राउंड के परिणाम आने तक भाजपा सांसद डीडी उईके 3 लाख 79 हजार 761 से आगे चल रहे थे. वहीं, कांग्रेस को कुल 4 लाख 68 हजार 475 वोट पड़े. भाजपा प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details