बैतूल। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत का अंतर अधिक रहा है. बैतूल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके 3 लाख 79 हजार 761 वोटोंं जीते हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्गादास उइके 3,60,441 वोटों से जीतने में कामयाब हुए थे.
निवर्तमान सांसद दुर्गादास पर जनता ने फिर से जताया भरोसा
लोकसभा चुनाव 2024 में बैतूल सीट से भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद दुर्गादास उईके पर दोबारा भरोसा जताया था. वहीं कांग्रेस ने रामू टेकाम को अपना प्रत्याशी बनाया था. तीसरे प्रत्याशी के रूप में अर्जुन भलावी बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. बैतूल की जनता ने सबसे ज्यादा भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके को कुल 8 लाख 48 हजार 236 मत दिए. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 4 लाख 68 हजार 475 मत दिए. बसपा प्रत्याशी अर्जुन भलावी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 26 हजार 597 मत प्राप्त हुए. जबकि नोटा में कुल 20 हजार 322 मत पड़े. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 लाख 75 हजार 698 मतदाताओं ने मतदान किया था.
बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा लगातार 9वीं बार जीती
भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में आजादी के बाद सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा ने बैतूल संसदीय क्षेत्र में लगातार नवमी बार जीत हासिल की है. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. भाजपा सांसद की पुनः रिकॉर्ड जीत से उनके समर्थकों में भारी जोश है.