पंचकूला: पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में निफ्ट का तीन दिवसीय कन्वर्ज का आज अंतिम दिन है. कन्वर्ज के दूसरे दिन देश भर के 19 निफ्ट के छात्रों ने विभिन्न नृत्य शैलियों में अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. बच्चों के अलग-अलग ग्रुप की दमदार परफॉर्मेंस को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान अन्य स्टूडेंट्स ने अपने-अपने डांस ग्रुप का हौंसला भी बढ़ाया.
पंचकूला में पहली बार कन्वर्ज का आयोजन:यह पहला मौका है जब हरियाणा के पंचकूला में निफ्ट की ओर से कन्वर्ज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर के अलग-अलग राज्यों से निफ्ट के हजारों स्टूडेंट पहुंचे. पंचकूला में निफ्ट के सभी टीचर और स्टूडेंट का वेलकम पंचकूला की इंचार्ज डॉक्टर निकिता द्वारा किया गया. निकिता ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव भी साझा किया.साथ ही बताया कि इससे पहले अलग अलग राज्यों में कन्वर्ज हुआ लेकिन पंचकूला के कन्वर्ज का अनुभव सबसे अलग रहा.
प्रतियोगिता में 50-50 स्टूडेंट हुए शामिल:तीन दिनों तक चलने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सभी बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पंचकूला से इंचार्ज डॉक्टर निकिता ने बताया कि हर राज्य से 50-50 छात्र प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. डांस परफॉर्मेंस के बाद आए बच्चों ने भी अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि पंचकूला आकर वे बहुत खुश हैं. यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.