पलामूः रेलवे का बर्थ रिजर्वेशन सिस्टम घंटे ठप रहा. रिजर्वेशन सिस्टम शुक्रवार सुबह के 4.55 से 11.15 बजे तक ठप था. इसके बाद इसमें आई तकनीकी समस्या को दूर किया गया, जिसके बाद बर्थ रिजर्वेशन शुरू हुआ. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत कई रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री बर्थ रिजर्वेशन करवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ी यात्री रिजर्वेशन के लिए पहुंचे. लेकिन सिस्टम फेल होने के बाद यात्रियों ने हंगामा का माहौल तैयार किया पर बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद यात्री शांत हुए. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह के करीब 11:20 तक रिजर्वेशन ठप था.
रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल डिवीजन के अलावा कई जगहों पर रिजर्वेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद रिजर्वेशन सिस्टम ठप हो गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4:55 से पीआरएस सिस्टम में तकनीकी व्यवधान आया था, 11.15 बजे पीआरएस बुकिंग की सुविधा बहाल हो गई.