झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घंटों ठप रहा रेलवे का बर्थ रिजर्वेशन सिस्टम, टिकट के लिए परेशान नजर आए लोग! - Railway ticket booking - RAILWAY TICKET BOOKING

Failure of berth reservation system. शुक्रवार को रेलवे का बर्थ रिजर्वेशन सिस्टम घंटों तक ठप रहा. जिस कारण झारखंड के कई हिस्सों में टिकट कटवाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. धनबाद रेल डिवीजन के कई रेलवे स्टेशनों का भी यही हाल देखा गया.

berth railway reservation system down for hours of Dhanbad Railway Division
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 12, 2024, 5:22 PM IST

पलामूः रेलवे का बर्थ रिजर्वेशन सिस्टम घंटे ठप रहा. रिजर्वेशन सिस्टम शुक्रवार सुबह के 4.55 से 11.15 बजे तक ठप था. इसके बाद इसमें आई तकनीकी समस्या को दूर किया गया, जिसके बाद बर्थ रिजर्वेशन शुरू हुआ. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत कई रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री बर्थ रिजर्वेशन करवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ी यात्री रिजर्वेशन के लिए पहुंचे. लेकिन सिस्टम फेल होने के बाद यात्रियों ने हंगामा का माहौल तैयार किया पर बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद यात्री शांत हुए. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह के करीब 11:20 तक रिजर्वेशन ठप था.

रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल डिवीजन के अलावा कई जगहों पर रिजर्वेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके बाद रिजर्वेशन सिस्टम ठप हो गया. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4:55 से पीआरएस सिस्टम में तकनीकी व्यवधान आया था, 11.15 बजे पीआरएस बुकिंग की सुविधा बहाल हो गई.

दरअसल, बर्थ बुकिंग सिस्टम फेल होने से तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तत्काल टिकट लेने वाले यात्री टिकट के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आए. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से 36 यात्री ट्रेन प्रतिदिन गुजरती है. राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ के अलावा कई सुपरफास्ट ट्रेन और साप्ताहिक ट्रेनें इस रेलवे स्टेशन से गुजरती है. धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत रेल यात्रियों के माध्यम से डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन दूसरा सबसे अधिक आय देता है.

इसे भी पढ़ें- IRCTC ठप! टिकट बुकिंग के लिए न हो परेशान, इन ऐप्स से मिल जाएगा Train Ticket

इसे भी पढ़ें- सॉफ्टवेयर के जरिए बुक कर डाली 4.5 करोड़ की कन्फर्म ट्रेन टिकट, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार - Train Tickets Booking Fraud

इसे भी पढ़ें- जानें कब से चलेगी सिकंदराबाद से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन - Vande Bharat First Sleeper Train

ABOUT THE AUTHOR

...view details