उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर फरार बंगाली कारीगर गिरफ्तार, नाबालिग को मिली बेल - meerut bullion traders

मेरठ के सर्राफा कारोबारियों (Meerut Bullion Traders) का सोना लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों को पुलिस ने हुगली से गिरफ्तार किया. इसमें से एक नाबालिग को कोर्ट ने जमानत दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:50 PM IST

मेरठ: दो सर्राफा कारोबारियों का 1600 ग्राम सोना लेकर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पश्चिम बंगाल के हुगली से मेरठ पुलिस 4 लोगों को पकड़ कर लाई. इन लोगों ने पहले तो सर्राफा कारोबारियों को भरोसे में लिया. उनके साथ मेहनत ओर लगन से काम करने लगे. इसके बाद मौका देखकर अचानक आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग कारीगर है. उसको जमानत दे दी गई है. बाकी तीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने आरोपियों से सारा माल बरामद कर लिया है.

16 जनवरी को मनोज कुमार वर्मा ने सदर थाने में सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मनोज वर्मा की सदर बाजार में सोने की दुकान है. मनोज ने बताया था कि उन्होंने 400 ग्राम सोने के जेवर कारीगरों को दिए थे. एक दूसरी शिकायत सदर के ही दूसरे सर्राफा व्यापारी विवेक जैन की थी. उन्होंने कारीगरों को 1600 ग्राम सोने का सामान कारीगरी के लिए दिया था. आरोप है कि दोनों कारीगरों को कारीगरी के लिए सामान दिया गया था. इसको लेकर कारीगर फरार हो गए थे. इन लोगों ने सोने को बाजार में बेच दिया था.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद महबूब पुत्र शेख सुल्तान, राजदत्ता पुत्र तपन दत्त और अरविंद पुत्र अजित बाबूलाल को गिरफ्तार किया. तीनों ही हुगली के रहने वाले हैं. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 1600 ग्राम के सोने के आभूषण ओर 2 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. ये रकम आरोपियों ने जेवर बेचकर कमाई थी. इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सीओ कैंट आदित्य बंसल ने बताया कि जांच में पता चला कि ये आरोपी पिछले 10 सालों से सर्राफा बाजार में काम कर रहे थे. ज्वेलर्स से कारीगरी के लिए ज्वेलरी लेते थे ओर काम करके उनका सोना लौटाते थे. इन आरोपियों ने बंगाल में चोरी का सारा सामान बेच दिया था. वहीं से पुलिस ने रिकवरी कर ली. फरार कारीगरों को बंगाल से ही गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अपने घर हुगली जा रहे थे. इनमें से एक नाबालिग है, जिसको बेल दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:दुकान में घुसकर गोली मारने पर आरोपी को उम्रकैद, एक आरोपी एनकाउंटर में मारा गया था

यह भी पढ़ें:संपत्ति लालच में झगड़ते रहे भाई बहन, घंटों नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मां रोती रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details