बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में चक्रवात का असर, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! - Bihar Weather

Bihar Rain: बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात के कारण बिहार के 16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ साथ वज्रपात की भी संभावना है. जानें अगले 24 घंटे तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 7:16 AM IST

पटनाःबिहार में आज से 6 दिनों तक मानसून सक्रिय होने वाला है. बंगाल की खाड़ी में उठ रहे बवंडर के कारण बिहार समेत आसपास के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितंबर से ही बारिश की शुरुआत हो रही है. हालांकि 25 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने वाली है.

बिहार में बारिशःमौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मघेपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

चक्रवाती तूफान का असरःआज से ही चक्रवाती तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से जहां बिहार में गर्मी पड़ रही थी वहीं मंगलवार से राहत की उम्मीद की जा रही है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाली चक्रवात के कारण मंगलवार से बारिश शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

आज और कल बारिशः मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर के साथ साथ 25 सितंबर को भी बारिश की रफ्तार तेज होने वाली है. राज्य के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि जिलों में 50 प्रतिशत तक बारिश होगी. पश्चिमी-दक्षिणी बिहार के 6, पूर्वोत्तर बिहार के 7 जिलों में बारिश होगी. 27 अगस्त को भी बिहार में बारिश की संभावना है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बढ़ेगी समस्याःबता दें कि फिलहार बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की समस्या है. ऐसे में बारिश इन जिलों के लिए आफत बन सकती है. बाढ़ प्रभावित जिला बक्सर, आरा, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बाढ़ एवं मोकामा आदि में स्थिति भयावह है. बारिश हुई तो इन जिलों की समस्या बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबंगाल की खाड़ी से उठ रहा बवंडर, बिहार में फिर होगी बारिश, जानिए 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details