बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
Bemetara Youth murder बेमेतरा के हसदा गांव के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने युवक की हत्या की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. Murder Due To Love Triangle
बेमेतरा: बेमेतरा जिला के बेरला ब्लॉक में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है. हसदा-गोडगिरी मार्ग के पुल पास सोमवार रात युवक की हत्या हुई थी. इस केस में कंडरका पुलिस चौकी में आरोपी ने बुधवार को सरेंडर किया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करना कबूला है.
हत्या कर पुल से फेंका शव:दरअसल, पूरी घटना सोमवार और मंगलवार के दरमियान रात का है. एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर किसी ने शव हसदा गोडगिरी रोड में पुल के पास फेंक दिया था. मंगलवार को जब ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव देखा तो इसकी जानकारी कंडरका पुलिस चौकी को दी. पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान हसदा निवासी 23 वर्षीय भूपेश बिजौर के रूप में की गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया और वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई.
कंडरका पुलिस चौकी में किया सरेंडर:इस बीच हत्या का आरोपी कमल नारायण सिन्हा खुद ही कंडरका पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी ने भूपेश बिजौर की हत्या करना कबूल किया है. कंडरका पुलिस ने आरोपी कमल नारायण सिन्हा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हत्या के संबंध में पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने की बात बताई है.
लव ट्राएंगल में फंसा तो कर दी हत्या: बेरला पुलिस थाना के कंडरका पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कमल नारायण सिन्हा का जिस लड़की के साथ 3 साल से प्रेम प्रसंग था, उसी लड़की के साथ भूपेश बजौर का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर कमलनारायण नराज था. सोमवार रात उसने भूपेश को पार्टी करने के बहाने हसदा गोड़गिरी के निकट पुल पर बुलाया, जहां दोनों ने शराब पिया. वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कमल नारायण ने भूपेश को चाकू मारकर धक्का देकर पुल से नीचे गिराया. साथ ही पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी. सुबह आरोपी ने कंडरका पुलिस चौकी पहुंचकर हत्या करना कबूल किया है.