बेमेतरा में बिजली समस्या झेल रहे किसानों का चक्काजाम - बेमेतरा किसानों का चक्काजाम
Bemetara Farmers facing electricity problem: बेमेतरा में बिजली समस्या झेल रहे किसानों ने शुक्रवार को चक्काजाम कर दिया. इस दौरान कई घंटों तक जाम लग गया.
बेमेतरा:बेमेतरा के बालसमुंद सब स्टेशन क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान शुक्रवार को बिजली कटौती की समस्या लेकर बेमेतरा पहुंचे. अपनी समस्या का समाधान न होने से नाराज किसानों ने सिग्नल चौक पर चक्काजाम कर दिया. किसानों के चक्काजाम करने से नेशनल हाईवे में वाहनों की लंबी कतार लग गई.
डेढ़ घंटा तक हाईवे में लगा रहा जाम: बेमेतरा के सिग्नल चौक पर करीब डेढ़ घंटा तक चले चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन को लेकर अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. हालांकि किसान अपनी मांग पर अडिग रहे.
महीनों से बिजली समस्या से हम जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज की समस्या और लगातार बिजली कटौती से किसान परेशान हैं. पानी नहीं मिलने से खेत सूख रहे है. फसल भी बर्बाद हो रही है. कई बार अधिकारियों को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा लेकिन हमारी समस्या दूर नहीं हुई. यही कारण है कि हार कर हम चक्काजाम करने पर मजबूर हुए हैं.- प्रदर्शनकारी किसान
आश्वासन के बाद खत्म किया प्रदर्शन: किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बेमेतरा के एसडीएम युगल किशोर उर्वशा तहसीलदार परमानंद बंजारे और बिजली कंपनी के सहायक अभियंता जे एस भटनागर मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने किसानों से बातचीत कर समस्या निपटान का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से ही मौके पर फोन कर बातचीत की. कलेक्टर को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद कलेक्टर ने शाम 5 बजे किसानों के प्रतिनिधि मंडल से कलेक्ट्रेट में मुलाकात का समय दिया. इसके बाद चक्काजाम खत्म किया गया.