हाईटेक बनेगा बेमेतरा का नया जिला अदालत, 12 करोड़ से 15 माह में बनकर होगा तैयार - बेमेतरा जिला अदालत
Bemetara District Court बेमेतरा में नए जिला अदालत भवन हाईटेक होगा.इस भवन को बनाने के लिए 12 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है.भूमिपूजन के मौके पर चीफ जस्टीस ने नए भवन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं .Bhoomipujan And Foundation Stone Laying Ceremony
बेमेतरा :छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश कुमार सिन्हा ने बेमेतरा जिला अदालत के नए भवन का वर्चुअल भूमिपूजन और शिलान्यास किया.इस दौरान कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के जज गौतम भादुड़ी ने भूमिपूजन और शिलालेख का अनावरण किया. इस दौरान न्यायधीशों ने नए जिला अदालत भवन को मील का पत्थर बताया. चीफ जस्टीस रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि नए इंफ्रास्ट्रक्चर से परेशानियां कम होंगी और पक्षकारों भी न्याय मिलने में सहूलियत होगी.
पक्षकारों को लगेगा अच्छा :मुख्य न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े.इस दौरान चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि कोर्ट भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया है. इस भवन में सभी तरह की सुविधाएं होंगी.आने वाले पक्षकारों को अदालती सुनवाई के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. आप सभी को जितनी अच्छी सुविधा मिलेगी,उसके उतने बेहतर परिणाम सामने आएंगे.
जज आएंगे जाएंगे लेकिन इमारत रहेगी खड़ी :कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जैसे भूमिपूजन ये पहली सीढ़ी है. नया भवन बनने से अधिकारी और कर्मचारियों की काम करने की क्षमता बढ़ती है.जब मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा जी ने बेमेतरा जिला अदालत का दौरा किया,तो उन्हें नया भवन की जरुरत महसूस हुई.जिसके बाद नए भवन का काम शुरु किया गया. इस दौरान न्यायधीश गौतम भादुड़ी ने कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण ने नए न्यायालय भवन निर्माण की खूबियां बतायी. जिसे जानने के बाद लग रहा है कि भवन अच्छा बनेगा. जरूरत देखरेख और साफ-सफाई की होगी.
''न्यायालय भवन जब बनकर तैयार होगा तो वहां काम-काज करने वाले कर्मचारियों को भी अच्छा महसूस होगा. वह पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. प्रकरणों के निपटारे में आप सभी अधिवक्ताओं का भी सकारात्मक प्रयास निश्चित रूप से मिलेगा.अधिवक्ताओं से भी अपेक्षा है कि वो भी इसकी गुणवत्ता के साथ हमेशा की तरह स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे.''- गौतम भादुड़ी, न्यायधिपति,हाईकोर्ट
कितनी लागत से बन रहा भवन :मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण निर्मल सिंह ने नए भवन निर्माण की जानकारी साझा की. 7 एकड़ की आरक्षित भूमि में 12 करोड़ की लागत से जिला न्यायालय भवन बनकर तैयार होगा.निर्माण के लिए राज्य शासन ने स्वीकृति दी है. नवीन जिला न्यायालय भवन में अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय बनेंगे.15 महीने के भीतर भवन बनकर तैयार होगा.