राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राजस्थान के मौसम में बदलाव, गर्म हवाओं से प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत - western disturbance in rajasthan - WESTERN DISTURBANCE IN RAJASTHAN

राजस्थान में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके बाद जयपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में भी बारिश के आसार हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के एक दर्जन जिलों में गर्म हवाओं के असर से एक दर्जन जिले प्रभावित दिखे.

Before the western disturbance becomes active, there will be change in the weather of Rajasthan.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राजस्थान के मौसम में बदलाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 2:39 PM IST

जयपुर.इस हफ्ते के आखिर में प्रदेश के पारे में गिरावट देखी जा सकती है. तापमान की इस गिरावट से गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ आज से ऐक्टिव हो रहा है. माना जा रहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, शुक्रवार को तेज गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार कोटा में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, वनस्थली में 40.1 डिग्री, करौली में 40 डिग्री, डूंगरपुर में 40.6 डिग्री और जयपुर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी का उपयोग कर रहे हैं। शुक्रवार को झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.

पढ़ें:गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, जैसलमेर और फलौदी क्षेत्र में हीट वेव की संभावना

दो दिन से जारी था गर्मी का जोर: राज्य में बुधवार और गुरुवार को गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले थे. इसके बाद कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में 40 डिग्री या इससे अधिक तापमान रहा, तो इतने ही शहरों में पारा सामान्य से अधिक रहा.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक आज झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ छुटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. अचानक तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:सांवरिया सेठ मंदिर में चढ़ावे ने तोड़ा रिकॉर्ड, आधा किलो सोना, 1 क्विंटल चांदी, 18 करोड़ कैश का चढ़ावा

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 39 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 39 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 38 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 38 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस और डबोक में 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार बाड़मेर में 40 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा बीकानेर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 39 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 36 डिग्री सेल्सियस, बारां में 40.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 40 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान :प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 19.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 23.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 20.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 19 डिग्री सेल्सियस ओर सीकर में 19 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार कोटा में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 21 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 21 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 26 डिग्री सेल्सियस, पाली में 24.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 21.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 24.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 25.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. श्रीगंगानगर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 21.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 20 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 19 डिग्री सेल्सियस, बारां में 20.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 24.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 16.8 डिग्री सेल्सियस, जालौर 23.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 19 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 20.5 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार दिन में तेज धूप से पसीने छूटने लगे हैं. आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चमक के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है. साथ ही लोगों को तेज गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details