अलीगढ़ :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के मुस्लिम समाज के लोगों में भी उत्साह है. वे भी अपने-अपने तरीके से इस ऐतिहासिक मौके पर अपना योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं. शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को मिट्टी की दीये बांटे. लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाकर जमकर दीपावली मनाने की अपील की.
अलीगढ़ शहर के देहलीगेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटीकान इलाके में शुक्रवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से पीएम मोदी के घर- घर दीपक जलाने के आह्वान पर स्टाल लगाकर गरीब लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए. इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष फरीन मोहसिन अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को दीये बांटे हैं. 22 जनवरी को श्रीराम अपने घर वापस आ रहे हैं. लोग इसे लेकर उत्साहित हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इतने सक्षम भी नहीं हैं कि वे दीये खरीद सकें. इसे देखते हुए उन्हें दीये का वितरण किया गया है.