AAP उम्मीदवार सहीराम पहलवान नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच होने वाला है. दिल्ली में छठे चरण के मतदान 25 मई को होंगे, इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने साकेत स्थित रिटर्निंग ऑफिसर केंद्र में नामांकन किया.
नामांकन से पहले सहीराम ने अपने पैतृक गांव स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मौजूद रहीं. नामांकन से पहले दक्षिणी दिल्ली में भव्य रोड शो में बड़ी संख्या में AAP समर्थक शामिल हुए. यहां से सभी मंदिर गए, पूजा अर्चना की. साथ ही सहीराम पहलवान ने मां का भी आशीर्वाद लिया.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान जब अपने घर से नामांकन दर्ज करवाने के लिए निकले तो उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाला है, कहीं ना कहीं लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार जेल का जवाब वोट से दिया जाएगा.
बता दें, दिल्ली की सबसे हाट मानी जाने वाली दक्षिणी दिल्ली सीट पर हमेशा गुर्जर मतदाता का वर्चस्व रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र में 54 में से 22 गांव गुर्जरों के हैं. 85 प्रतिशत हिंदू मतदाता हैं. यही वजह है कि दोनों ही पार्टियों ने सीट पर गुर्जर प्रत्याशी बनाए हैं. जातीय समीकरण को साधने के लिए भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी ने सहीराम पहलवान को अपना चेहरा बनाया है.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद केजरीवाल से दोपहर 12.30 बजे मिलेंगे भगवंत मान, दूसरी बार होगी मुलाकात