जयपुर.लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता से उनके सुझाव जानने के लिए शनिवार को जयपुर शहर भाजपा की ओर से संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत हेरिटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में दो एलईडी रथों को रवाना किया गया. ये रथ जयपुर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचेंगे, जहां शहरवासी अपने सुझाव रथों पर लगी सुझाव पेटी में डाल सकेंगे. वहीं, लोगों के सुझाव को भाजपा संकल्प पत्र में शामिल करेगी.
जयपुर शहर कार्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र सुझाव अभियान के तहत एलईडी रथों को रवाना किया गया. इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, जिला अध्यक्ष राघव शर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य मौजूद रहे, जिन्होंने झंडा लहराकर इन रथों को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की नई टीम तैयार, कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह
इस अवसर पर सांसद बोहरा ने खुद जयपुर के लिए सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि यहां जिस तरह का ट्रैफिक कंजेशन है उसको ध्यान में रखते हुए जयपुर में ट्रैफिक लाइट फ्री चौराहे होने चाहिए, ताकि जाम जैसी समस्या न बने और आवाजाही में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं, मेट्रो एक्सटेंशन का काम भी जल्द शुरू हो, इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी.
Jaipur BJP started Sankalp Patra Sujhav Abhiyan वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का 'अबकी बार 400 पार' का संकल्प पूरा होगा और प्रचंड बहुमत से तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनेगी. चूंकि, भाजपा जनता की पार्टी है. ऐसे में जनता की क्या तकलीफ है, जनता क्या चाहती है, उनके सुझाव को लेकर जयपुर में दो रथ रवाना किए गए हैं, जो शहर की सभी विधानसभा सीटों के प्रमुख स्थानों पर जाएंगे और वहां की जनता रथों के साथ लगी सुझाव पेटी में अपना सुझाव लिख कर डाल सकेगी.
इसे भी पढ़ें -राजस्थान की Hot Seats जहां बीजेपी के 'मिशन 25' को मिल सकती है चुनौती
बोहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जनता का सुझाव लेकर, जनता के आधार पर काम करती है. पीएम नरेंद्र मोदी की सोच भी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' की है. बीते 10 साल में इसी सोच के साथ देश में आमूलचूल परिवर्तन आया है, जो जनता को भी नजर आ रहा है. आज शौचालय, आवास, उज्ज्वला गैस, युवाओं को स्किल और कमजोर वर्ग को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम हुआ है.