नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली की मतदाता सूची अपडेट कर दी है. दिल्ली चुनाव आयुक्त द्वारा तैयार मतदाता सूची में पिछले साल के मुकाबले इस साल 58,182 मतदाता कम हुए हैं. वर्ष 2023 के जनवरी में प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्याकुल 1 करोड़ 47 लाख 76 हज़ार 301 थी. वहीं, 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 47 लाख 18 हज़ार 119 है.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी कृष्णमूर्ति के अनुसार, नाम जोड़ना और हटाना एक सतत प्रक्रिया है. इसलिए अंतिम सूची तैयार करने के क्रम में घर-घर सत्यापन के दौरान पहचाने गए स्थायी रूप से स्थानांतरित/मृत/एकाधिक प्रविष्टियों के मामलों पर विशेष सारांश संशोधन अवधि के दौरान कार्रवाई की गई है. पी कृष्णमूर्ति के अनुसार, मतदाता सूची से कुल 3,97,004 प्रविष्टियां हटाई गई हैं, जिसमें स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के 3,07,788 नाम, 56773 मृत मतदाता और 32,443 नाम ऐसे मतदाताओं के हटाए गए जो दो बार शामिल था.