लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाईटेक हो रही है तो अपराधी दो कदम आगे बढ़ते हुए नए तरीके का अपराध कर रहे हैं. लखनऊ में ताजा मामला सामने आया है, जिसमें दो लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव व संयुक्त सचिव बन अधिकारियों को दबाव में लेकर अपने काम करवाते थे. इस मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज से प्रदीप दुबे व मानसिंह को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज से प्रदीप दुबे व मानसिंह को गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप दुबे लखनऊ के आशियाना स्थित शारदा नगर में रहता है. वहीं, मानसिंह दुबग्गा का रहने वाला है. प्रदीप मूल रूप से जौनपुर का रहने वाला है और मानसिंह संभल का निवासी है. दोनों लंबे समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव और संयुक्त सचिव बताकर लोगों से ठगी करते थे.