उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बन रहा पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे; जुहू चौपाटी की तरह होगा नजारा, ओपन थियेटर के साथ बहुत कुछ होगा खास - MEERUT DEVELOPMENT AUTHORITY

मेरठ में दो किलोमीटर में बन रहा खास अनेकों खूबियों वाला पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे, मार्च महीने तक पूरे होने की उम्मीद

पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे
पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 10:45 PM IST

मेरठःजिले को जल्द ही एक नई पहचान मिलने जा रही है. मेरठ के गंगानगर में दो किलोमीटर में पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली पाथवे तैयार किया जा रहा है. जहां लोगों के लिए खास मॉडल फूड स्ट्रीट समेत विभिन्न प्रकार की व्यस्वथाएं मिलेंगी. जो शहर को अलग पहचान दे देगी.

मेरठ विकास प्राधिकरण गंगानगर में दो किलोमीटर के विशेष पैच को बेहद अनोखे अंदाज में विकसित कर रहा है. अपने तरह का पहला यह स्थान है, जहां लोगों को आकर न सिर्फ सुकून मिलेगा, बल्कि उसके साथ ही यहां उनका मनोरंजन भी हो सकेगा. मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्याय अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि साइकिल या पैदल घूमते हुए आसानी से लोग यहां दिन भर काम करने के बाद आकर न सिर्फ अच्छा महसूस करेंगे बल्कि, उन्हें यहां आकर ताज़गी का एहसास होगा. यहां विभिन्न प्रकार के स्टॉल खरीदारी करने के लिए लगेंगे. इसके अलावा कला संस्कृति के लिए ही खास स्थान होंगे, जहां लोग आकर परिवार के साथ दोस्तों मित्रो के साथ वक्त गुज़ार सकेंगे.

अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि 17 करोड़ रुपये की लागत से पैदल और साईकिल चालकों के लिए विशेष स्ट्रीट का निर्माण कराया जा रहा है. एक मॉडल स्ट्रीट का निर्माण करने की कोशिश है. पिछले वर्ष यह निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था और अगले माह यानी मार्च माह तक यह पूर्ण हो जाएगा. इस परियोजना में पब्लिक के लिए जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है. यहां पब्लिक पार्किंग जोन समेत कमर्शियल जोन भी चिन्हित किए हैं. विभिन्न प्रकार के स्टॉल यहां लगाए जाएंगे.


अभिषेक पांडेय ने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से इस तरह की परियोजना को लेकर कार्य करने के निर्देश मिले थे, जिसके बाद यह खास परियोजना बनाई गई. अब यहां का स्वरूप भी बदल गया है, जो कार्य बचा है वह भी जल्द ही पूर्ण हो जाएगा. जल्द ही शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत इस मार्केट के टेंडर निकाले जाएंगे. जो सबसे अच्छी बोली लगाएगा, उसको इसे एक साथ लीज पर दिया जाएगा. इसके बाद जो भी इच्छुक होंगे, वह लीज पर लेने वाली फर्म से अपने जरूरत के मुताबिक स्थान ले सकेंगे. लीज लेने वाले की जिम्मेदारी इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने की भी होगी.

अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्राधिकरण का प्रयास है कि सभी लोगों को एक ही स्थान पर हर तरह की तमाम जरूरतें पूरी हों, इस तरह से इसे विकसित किया गया है. इस दो किलोमीटर के पैच को ग्रीन बेल्ट के तौर पर भी तैयार किया जा रहा है. मार्केट के पास ही रंग-बिरंगे फूल, हरियाली देखने को मिलेगी. मेरठ में पहली बार ऐसा प्रयास किया जा रहा है. जहां एक ही स्थान पर इस तरह से पूरी मार्केट को डेवलप किया जा रहा है.
अभिषेक पांडेय के मुताबिक, अपने आप में अनोखे इस प्रोजेक्ट के बाद मुंबई की जुहू चौपाटी की तरह ही यहां भी लोग न सिर्फ चाट पकौड़ी के आनंद ले सकेंगे, बल्कि बेहद ही रमणीय नजारा यहां होगा. इसको लेकर अब इंतजार भी खत्म होने जा रहा है. बेहद ही मनमोहक ढंग से इस एरिया को विकसित किया जा रहा है. तीन मीटर चौड़े साइकिल ट्रैक के साथ ही साइकिल स्टैंड समेत ओपन थियेटर पर नृत्य का आनंद भी मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में आशियाना; 10 लाख रुपये में मिलेगा आलीशान फ्लैट, दिल्ली बस 40 km दूर, जानिए कहा हैं लोकेशन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details