बागेश्वर:पहाड़ों में वन्यजीव और मानवों के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. बागेश्वर जिले के कपकोट से घटना सामने आई है, जहां एक भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. घटना कपकोट के रिखाड़ी गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी 51 वर्षीय आन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर लकड़ी लेने जंगल जा रहे थे. घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रिखाड़ी के पास भालू ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस दौरान ग्रामीण आन सिंह ने भी हार नहीं मानी और भालू से काफी देर तक संघर्ष करते रहे.
आन सिंह के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ भागे. लोगों की भीड़ आते देख भालू जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद ग्रामीण घायल आन सिंह को पहले सीएचसी कपकोट ले गए. जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया.