दुर्ग: त्योहारों के मौके पर घरवाले अपने कामों में बिजी रहते हैं. स्कूल में छुट्टियां होने के बाद बच्चों का दिन भी ज्यादातर खेल कूद में बीतता है. दुर्ग शहर से सटे इलाकों में इन दिनों बच्चा चोरी करने वाले गैंग की दहशत है. लोगों का कहना है कि बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के लोग इलाके में घूम रहे हैं. गुरुवार को भी बच्चा चोर होने के शक में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोग खुद को बाबा बता रहे हैं. पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से शक के आधार पर ही पूछताछ कर रही है.
बच्चे को बोरी में भरकर भाग रहे थे संदिग्ध बाबा, खुर्सीपार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया - CHILD THIEF GANG ACTIVE IN DURG
दीपावली के त्योहार पर अपने बच्चों का खास ख्याल रखिए. शहर में इन दिनों बच्चा चोर गैंग के लोग एक्टिव हो गए हैं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 24, 2024, 5:36 PM IST
|Updated : Oct 24, 2024, 6:12 PM IST
बच्चा चोर गैंग एक्टिव, दो बाबा हिरासत में: दरअसल पुलिस को खबर मिली थी की बाबा जैसे दिखने वाले दो लोग इलाके में संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर शहर के खुर्सीपार इलाके के गणेश मंदिर के पास से दोनों लोगों को पकड़ा. दोनों लोगों पर आरोप है कि वो बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चा होशियार था और उसने अपनी सूझ बूझ से खुद को बचा लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी.
दीपवाली के त्योहार पर अपने बच्चों का रखें ध्यान: स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों बाबा जैसे दिखने वाले लोग बच्चे को बिस्किट देने की कोशिश कर रहे थे. बच्चे ने जब बिस्किट लेने से मना किया तो वो बच्चे को बोरे में भरने की कोशिश करने लगे. बच्चा चिल्लाने लगा तो आस पास के लोगों की नजर दोनों लोगों पर पड़ गई. पकड़े गए दोनों बाबा मध्य प्रदेश के शहडोल और कटनी के रहने वाले हैं. खुर्सीपार पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.