झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परिवहन ई-चालान के जरिए भर रहे हैं फाइन तो हो जाएं सावधान! आपके साथ हो सकता है साइबर फ्रॉड - Transport E Challan - TRANSPORT E CHALLAN

Cyber fraud by e-challan.अगर आपके मोबाइल पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का मैसेज आता है और फाइन भरने के लिए कहा जाता है तो फाइन भरने से पहले सावधान हो जाएं. यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त मैसेज परिवहन विभाग से आया है या कहीं और से. क्योंकि आपने बैंक अकाउंट पर किसी की नजर है.

Cyber Fraud By E Challan
हजारीबाग में चालान काटती ट्रैफिक पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 4:58 PM IST

हजारीबागःसाइबर अपराधी हर दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.साइबर अपराधियों ने अब फर्जी परिवहन ई-चालान का लिंक बना लिया है.जैसे ही कोई लिंक टच करता है उसके पैसे अकाउंट से गायब हो जाते हैं.

फर्जी ई चालान पर रिपोर्ट और जानकारी देते डीटीओ और ट्रैफिक थाना प्रभारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

परिवहन विभाग के ऑनलाइन फाइन नियम का लाभ उठा रहे साइबर अपराधी

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूरे झारखंड में इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों को ऑनलाइन फाइन भी कर रही है.

जो भी व्यक्ति नियम तोड़ता है, उसकी गाड़ी के नंबर का फोटो खींच लिया जाता है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को डीटीओ कार्यालय के जरिए मैसेज भेजा जाता है और फाइन भरने के लिए कहा जाता है. इसी नियम का साइबर अपराधी फायदा उठा रहे हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं.

लोगों के मोबाइल पर फर्जी लिंक भेज कर साइबर अपराधी उड़ा रहे रुपये

साइबर अपराधी फर्जी लिंक विभिन्न मोबाइल नंबरों में भेज रहे हैं. ऐसे में गाड़ी का मालिक यह समझता है कि उसने ट्रैफिक नियम को तोड़ा है.इस कारण बिना सोचे-समझे लोग फर्जी लिंक को टच करते हैं . जैसे ही कोई शख्स उस फर्जी लिंक को टच करता है उसके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं.

डीटीओ ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

इसको लेकर हजारीबाग डीटीओ बैजनाथ कामती ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.उन्होंने कहा कि फाइन भरते समय सचेत रहें.फाइन भरने का मैसेज आने पर डीटीओ कार्यालय, ट्रैफिक थाना या फिर प्रज्ञा केंद्र में जाकर ही फाइन भरें.

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग का मूल लिंक https://echallan.parivahan.gov.in/ है. वहीं साइबर अपराधियों द्वारा कुछ लोगों को भेजा गया फर्जी लिंक https://echallanparivahan.in/इस प्रकार है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. फर्जी ई-चालान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही ट्रैफिक पुलिस

तो दूसरी और ट्रैफिक थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने भी कहा कि हजारीबाग में कड़ाई के साथ ट्रैफिक नियम का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साइबर अपराधी इन दिनों फर्जी ई-चालान के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. लोग ठगी का शिकार न हो इसे लेकर हजारीबाग पुलिस जागरुकता अभियान चला रही है. लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करना जरूर चाहिए. साथ ही जागरूक रहना भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें-

पहली बार पकड़ा गया साइबर अपराधियों का इन्फ्लुएंसर, सम्मोहित कर करता था ठगी - Cyber ​​criminal arrested

Ranchi News: यहां वाहन चलाते समय न करना मोबाइल पर बात, वरना बिना रोके-टोके कट जाएगा चालान

रामगढ़ परिवहन विभाग हुआ हाईटेक, अब ई-चालान पॉस मशीन से की जायेगी फाइन की वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details