नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए पांच निगम पार्षदों में से एक पार्षद रामचंद्र (वार्ड संख्या 28, बवाना) ने यू-टर्न ले लिया है. गुरुवार को बवाना से निगम पार्षद रामचंद्र बीजेपी का दामन छोड़ दोबारा से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र को वापस पार्टी में शामिल कराया है.
आम आदमी पार्टी परिवार में दोबारा वापसी पर पार्षद रामचंद्र ने कहा कि आज रात को सपने में मेरे सीएम साहब आए और उन्होंने फटकार लगाई कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, डॉ. संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो. साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो. मुझे दोबारा अपने परिवार में शामिल करने के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. आज हम शपथ लेकर जा रहे हैं कि अब हम अपने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी से कभी भी दूर नहीं रहेंगे. कुछ लोगों ने मुझे बरगला दिया था, लेकिन अब कभी भविष्य में उनके बरगलाने में नहीं आएंगे.
4 दिन पहले भाजपा में हुए थे शामिलः आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में निगम पार्षद रामचंद्र रविवार को AAP के अन्य पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. गुरुवार को वह यू टर्न लेकर मनीष सिसोदिया व अन्य आप नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी छोड़ AAP में वापस आ गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जॉइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी. जीवन भर अब आम आदमी पार्टी के साथ रहूँगा.