मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पंचायत चुनाव का सियासी संग्राम तेज हो चला है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चल रहा है. शनिवार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का नामांकन हुआ. नॉमिनेशन के दौर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विनय जायसवाल प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान विनय जायसवाल ने बीजेपी पर कई प्रहार किए.
बीजेपी सरकार ने जनता से किया धोखा: विनय जायसवाल ने इस दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जनता के साथ धोखा कर रही है. साय सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन आज किसानों को ठगा जा रहा है. धान खरीदी में रकबा काटकर किसानों के साथ बड़ा धोखा किया गया है. जो बोनस मुफ्त देने की बात कही गई थी, वह भी पूरा नहीं किया गया है.
भाजपा सरकार ने पंचायतों के साथ भी अन्याय किया है. मनरेगा मजदूरों से किए गए सारे वादे झूठे निकले. उल्टा सरकार ने कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण योजना गौठान को ही बंद कर दिया. यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाई गई थी, लेकिन अब इसका कोई अस्तित्व नहीं बचा- विनय जायसवाल, नेता, कांग्रेस