छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी पंचायत चुनाव का संग्राम, विनय जायसवाल का बीजेपी पर हमला - BATTLE OF MCB PANCHAYAT

एमसीबी पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने बीजेपी पर अटैक किया है.

CONGRESS LEADER VINAY JAISWAL
कांग्रेस नेता विनय जायसवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2025, 8:08 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पंचायत चुनाव का सियासी संग्राम तेज हो चला है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर चल रहा है. शनिवार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का नामांकन हुआ. नॉमिनेशन के दौर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विनय जायसवाल प्रत्याशियों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान विनय जायसवाल ने बीजेपी पर कई प्रहार किए.

बीजेपी सरकार ने जनता से किया धोखा: विनय जायसवाल ने इस दौरान बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जनता के साथ धोखा कर रही है. साय सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन आज किसानों को ठगा जा रहा है. धान खरीदी में रकबा काटकर किसानों के साथ बड़ा धोखा किया गया है. जो बोनस मुफ्त देने की बात कही गई थी, वह भी पूरा नहीं किया गया है.

एमसीबी में पंचायत चुनाव (ETV BHARAT)

भाजपा सरकार ने पंचायतों के साथ भी अन्याय किया है. मनरेगा मजदूरों से किए गए सारे वादे झूठे निकले. उल्टा सरकार ने कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण योजना गौठान को ही बंद कर दिया. यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चलाई गई थी, लेकिन अब इसका कोई अस्तित्व नहीं बचा- विनय जायसवाल, नेता, कांग्रेस

राजीव मितान क्लब किया बंद: विनय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आते ही राजीव मितान क्लब योजना को बंद कर दिया. इससे खेल की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा नुकसान हुआ है. विनय जायसवाल ने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस शासनकाल के दौरान शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इसमें कई योजनाएं जन हितैषी योजनाएं थी.

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025, गाजे बाजे के साथ भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली

बालोद में गांव की सरकार का दंगल, गजेंद्र यादव पर पार्टी ने दिखाया विश्वास, पर्चा दाखिल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे

ABOUT THE AUTHOR

...view details