छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 का बजा बिगुल, दुर्ग में बीजेपी कार्यकर्ताओं को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया रिचार्ज - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

दुर्ग लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान होना है. तीसरे चरण में मतदान के लिए सात मई को वोट डाले जाएंगे. दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को फिर से मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से राजेंद्र साहू मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी दुर्ग पहुंचे. ओपी चौधरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.

OP Choudhary recharges BJP workers in Durg
लोकसभा चुनाव 2024 का बजा बिगुल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 11:38 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024

दुर्ग:दुर्ग लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है. बीजेपी की ओर से जहां पिछली बार के सांसद विजय बघेल मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस ने अपने कर्मठ कार्यकर्ता राजेंद्र साहू को टिकट दिया. प्रचार के मामले में कांग्रेस से दो कदम आगे चल रही बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत मैदान में झोंक दी है. विजय बघेल की जीत को सुनिश्चित करने के लिए खुद प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.

दुर्ग सीट बना नाक का सवाल:पाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने अपने पुराने सिपहसालार विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा सीट से रिपीट किया है. कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दमदार प्रत्याशी माना जा रहा है. राजेंद्र साहू लंबे वक्त से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. जमीनी कार्यकर्ता होने के चलते उनकी पकड़ पार्टी में बढ़िया मानी जाती है.

पूरे देश में नरेंद्र मोदी की सुनामी है और लगातार तीसरी बार हैट्रिक बहुमत के साथ पूरे देश की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता मोदी को जनादेश देने के लिए तैयार है. लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए भाग रहे थे,आला कमान ने जबरन दबाव डालकर उनका मैदान में उतार दिया है. तीन महीने पहले ही कांग्रेस को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ने उनके माफिया राज को रिजेक्ट कर दिया है. जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है. तमाम मोदी की गारंटी धीरे-धीरे पूरी हो रही है. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री

ओपी चौधरी ने किया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज:ओपी चौधरी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस को पांच सीटों पर प्रत्याशी खोजे नहीं मिल रहे हैं. पार्टी जिसको भी खड़ा करे उसे पता है कि वो हारेगा. ओपी चौधरी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब दुकानों पर कच्चा पक्का वाला जो सिस्टम कांग्रेस ने बनाया था उसपर जवाब देना चाहिए. महादेव एप केस में मामला दर्ज हो गया है. भूपेश बघेल को जनता को ये बताना चाहिए कि कारवां कैसे लुटा.

जांजगीर चांपा में नए राशन कार्ड का वितरण शुरू, लोगों के चेहरे खिले
सीएम साय ने की छत्तीसगढ़ बजट की तारीफ, विपक्ष ने इसे बताया ख्याली पुलाव और मोदी की चाटुकारिता
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यूथ को सक्सेस टिप्स, खुद को ऐसे तैयार करें कि आपकी सफलता शिखर बन जाए
Last Updated : Mar 22, 2024, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details