उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोन के पैसे हथियाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, घरवालों से ही मांगी फिरौती - FAKE KIDNAPPING IN BASTI

किडनैपिंग की फर्जी कहानी, पुलिस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 घंटे के अंदर घटना से पर्दा हटाया.

अपहरण की साजिश का पर्दाफाश .
अपहरण की साजिश का पर्दाफाश . (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 10:07 AM IST

बस्ती :आपने अभी तक कई अपहरण के मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन यह मामला सबसे हटकर है. जिले के गौर थाना क्षेत्र मेंएक व्यक्ति अपने अपहरण की कहानी खुद रची और घरवालों से रंगदारी मांगी. भाई के फोन पर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने का मैसेज भेजा. इसके बाद पुलिस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम जुटी तो 24 घंटे के अंदर अपहरणकांड से पर्दा हटा. घटना रविवार की है, जबकि सोमवार को ही पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया. छानबीन में सामने आया है कि व्यापार में घाटा होने पर आरोपी ने यह साजिश रची. उसके भाई ने लोन लिया था, जिसकी धनराशि वह हड़पना चाहता था.

किडनैपिंग की फर्जी कहानी का पर्दाफाश. (Video Credit : ETV Bharat)



गौर थाना के परासडीह गांव का रहने वाला अजय कसौधन अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका. जिसके बाद अजय कसौधन के भाई विजय कुमार गुप्ता के फोन पर मैसेज आया कि तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया गया है, हम लोग तुम्हारे लड़के शुभम को उठाने आए थे, लेकिन तुम्हारा भाई बीच में रोड़ा बन रहा था, इसलिए इसका अपहरण कर लिया. अगर इस को छुड़ाना है तो पैसा देना पड़ेगा, यह मैसेज देख कर घरवाले परेशान हो गए. मैसेज में लिखा था तेरे बेटे को उठाने आए थे, जो किराने की दुकान पर बैठता है, लेकिन मिल गया तेरा भाई. तेरे बेटे को तीन महीने से उठाने का प्रयास कर रहे थे. अगर पुलिस को यह बात बताई तो तेरे भाई की लाश घर जाएगी. मेरी दुश्मनी तेरे भाई से नहीं है, तुमसे है, मगर तुम्हारा भाई बीच में आ जाता था. इसलिए इसको उठा लिया.

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस की टीम लगाई गई थी. पुलिस ने अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. अजय कसौधन ने अपने भाई से रंगदारी वसूलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस के मुताबिक अजय कसौधन को व्यापार में काफी घाट हो गया था. उसके भाई ने 40 लाख रुपये लोन लिए थे. लोन के पैसों को हथियाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रची और खुद का अपहरण कर पैसों की डिमांड की. अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : किडनैपिंग केस: हास्य कलाकार सुनील पाल ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस को दिया धन्यवाद - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING

यह भी पढ़ें : कॉमेडियन सुनील पाल ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश? सामने आया किडनैपर से बातचीत का AUDIO - SUNIL PAL KIDNAPPING

Last Updated : Dec 24, 2024, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details