उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में सपा कार्यकर्ता से उलझ गए बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, वीडियो वायरल - Basti BJP Candidate Harish Dwivedi - BASTI BJP CANDIDATE HARISH DWIVEDI

वीडियो हरैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ाए गांव पर बने बूथ का बताया जा रहा है, जिसमें सपा के कार्यकर्ता रामकुमार द्वारा वोटरों को भड़काने को शिकायत मिली तो बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंच गए.

Etv Bharat
बस्ती में भाजपा प्रत्याशी सपा कार्यकर्ता से भिड़े. (फोटो क्रेडिट; वायरल वीडियो)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:40 PM IST

बस्ती में भाजपा प्रत्याशी का वायरल वीडियो. (वीडियो क्रेडिट; सपा कार्यकर्ता)

बस्ती: लोकसभा सीट बस्ती के भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सपा ने बस्ती से पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. राम प्रसाद बीजेपी को काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

सुबह से ही वोटिंग प्रतिशत में काफी तेजी से इजाफा हुआ. इस दौरान सपा और बीजेपी के नेता बूथों पर पहुंचकर निरक्षण करते दिखे. इसी बीच एक वीडियो दोपहर एक बजे सांसद और भाजपा के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी का वायरल होने लगा, जिसमे वे समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता रामकुमार से तू तू मैं मैं करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो हरैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ाए गांव पर बने बूथ का बताया जा रहा है, जिसमें सपा के कार्यकर्ता रामकुमार द्वारा वोटरों को भड़काने को शिकायत मिली तो बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंच गए.

जहां उन्होंने रामकुमार को पहले समझाने का प्रयास किया मगर जब वह नहीं माना तो उससे हरीश द्विवेदी उलझ गए, जिसका वीडियो सपा कार्यकर्ताओं को तरफ से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस बारे में फिलहाल हमने सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी से बात करने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली.

बस्ती में किसके बीच है टक्कर:बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी के दो बार के सांसद रहे हरीश द्विवेदी इस बार फिर से भाजपा के टिकट से हैट्रिक लगाने के लिए चुनाव मैदान में हैं तो वहीं सपा के नेता और पूर्व मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.

राम प्रसाद चौधरी पूर्वांचल के कुर्मी समाज और पिछड़े समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. इसलिए वे भाजपा उम्मीदवार हरीश को काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हरीश द्विवेदी के सामने मोदी के काम और विकास का मुद्दा है तो वहीं राम प्रसाद चौधरी के सामने जातियों का ऐसा समीकरण है जिसमें अच्छी से अच्छी रणनीति भी धराशाई हो जाए.

ऐसे में ये काफी अहम हो जाता है कि किंग मेकर की भूमिका निभाने वाला दलित वोटरों का रुझान किस तरफ जा रहा है. क्योंकि बीएसपी के प्रत्याशी को दलित समाज ने पहले से नकार दिया है, ऐसे में इसका सीधा फायदा सपा गठबंधन को मिलता दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंःइलाहाबाद-फूलपुर सीट Voting Updates; इलाहाबाद में बूथ पर पूर्व सांसद रेवती रमण का हंगामा

ये भी पढ़ेंःयूपी लोकसभा चुनाव 2024 छठा चरण LIVE; इलाहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने थाने में बैठाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details