बस्ती: लोकसभा सीट बस्ती के भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सपा ने बस्ती से पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. राम प्रसाद बीजेपी को काफी कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
सुबह से ही वोटिंग प्रतिशत में काफी तेजी से इजाफा हुआ. इस दौरान सपा और बीजेपी के नेता बूथों पर पहुंचकर निरक्षण करते दिखे. इसी बीच एक वीडियो दोपहर एक बजे सांसद और भाजपा के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी का वायरल होने लगा, जिसमे वे समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता रामकुमार से तू तू मैं मैं करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हरैया विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ाए गांव पर बने बूथ का बताया जा रहा है, जिसमें सपा के कार्यकर्ता रामकुमार द्वारा वोटरों को भड़काने को शिकायत मिली तो बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी खुद मौके पर पहुंच गए.
जहां उन्होंने रामकुमार को पहले समझाने का प्रयास किया मगर जब वह नहीं माना तो उससे हरीश द्विवेदी उलझ गए, जिसका वीडियो सपा कार्यकर्ताओं को तरफ से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस बारे में फिलहाल हमने सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी से बात करने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली.