जगदलपुर: बेरोजगारी के इस दौर में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. बस्तर के बोधघाट में एक युवक के साथ सात लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा युवक को दिया गया उसके बाद उससे 7 लाख 29 हजार 989 रुपये की ठगी की गई. पीड़ित ने इसके बाद पुलिस से शिकायत की जिस पर जांच हुई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
छत्तीसगढ़ मंत्रालय में जान पहचान का दिया झांसा: आरोपी नवीन चावला ने पीड़ित को छत्तीसगढ़ मंत्रालय में जान पहचान होने का झांसा दिया. उसके बाद उसे लीगल असिस्टेंट के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही. नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़ित से 16 अगस्त 2023 से लेकर 13 सितंबर 2023 तक लगातार पैसे मांगे गए. कुल मिलाकर उससे आरोपी नवीन चावला ने 7 लाख 29 हजार 989 रुपये ऐंठ लिए. जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने सात मई 2024 को बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को रायपुर शहर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.