जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ठगी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ठग इन दिनों अलग-अलग तरीकों से इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे ठगों पर नकेल करसने की कोशिश कर ही है. ताजा मामला बस्तर का है, जहां घरों में साधु के भेष में जाकर ठगी कांड को अंजाम देने वाले 6 ठग साधुओं को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
पुलिस ने 6 ठगों को किया गिरफ्तार : बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि, "3 अगस्त को कोतवाली थाने में प्रार्थी अरुण कुमार वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के मुताबिक अज्ञात साधुओं ने एक सोने के चेन की धोखाधड़ी की है. इस शिकायत पर केस दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी एक कार में सवार होकर भागे हैं. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पीछा करना शुरु किया. आंध्रप्रदेश के नंदिगामा जिला कृष्णा से 6 ठगों को गिरफ्तार किया गया."