ईद और गणेश विसर्जन की तैयारी, पुलिस ने शहर में निकला फ्लैग मार्च - police FLAG MARCH in JAGDALPUR
गणेश विसर्जन और ईद मुबारक को देखते हुए बस्तर पुलिस ने रविवार शाम फ्लैग मार्च निकली. इस दौरान पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की.
ईद और गणेश विसर्जन से पहले निकला फ्लैग मार्च (ETV Bharat)
जगदलपुर : आगामी त्योहार गणेश विसर्जन और ईद के मद्देनजर बस्तर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकली. इस दौरान पुलिस ने लोगों से सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. पुलिस की इस फ्लैग मार्च में 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील : बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने बताया, "आने वाले ईद त्योहार और गणेश विसर्जन को देखते हुए बस्तर की जनता में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने के लिये शहर की पुलिस, ग्रामीण इलाकों की पुलिस और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की पुलिस ने शहर में गणेश विसर्जन रुट और ईद के रूट में पैदल मार्च निकाला. हमने लोगों से सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने अपील की है."
"आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में पुलिस बल अलर्ट मोड पर है. इसके अलावा दिन रात गश्त और चेकिंग किया जा रहा है. ताकि किसी प्रकार की कोई विवाद की स्थित या अनहोनी न हो." - महेश्वर नाग, एएसपी, बस्तर
गणेश विसर्जन रुट और ईद के रूट में पैदल मार्च :बस्तर पुलिस का फ्लैग मार्च SBI चौक से निकला, जो महावीर चौक, गोलबाजार चौक, सिरहासार चौक, दामोदर पेट्रोल पंप होते हुए संजय मार्केट, चांदनी चौक, शहीद पार्क और चौपाटी से होते हुए कोतवाली चौक में समाप्त हुआ.
2023 में हुआ था विवाद, इस बार पुलिस अलर्ट : साल 2023 में भी ईद और गणेश विसर्जन लगभग 1 ही दिन में पड़ा था. तब विसर्जन के दौरान जगदलपुर शहर में विवाद की स्थिति बनी थी. पुलिस ने कुछ कार्रवाई भी की थी. विवाद के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना पुलिस को करना पड़ा था. इसीलिए इस साल बेहतर तरीके से त्यौहार मनाने और विवाद की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.