नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में वोटिंग के लिए लोगों का जोश हाई, पोलिंग बूथ में उमड़ी वोटर्स की भीड़ - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Bastar Election updates, Chhattisgarh Lok sabha election 2024, , Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updatesलोकसभा चुनाव के पहले चरण में दंतेवाड़ा में मतदान चल रहा है. सुबह ले बड़ा संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. जिले में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. Lok Sabha Election 2024
दंतेवाड़ा: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. दंतेवाड़ा जिले में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूर-दूर के गांवों से लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं.
कलेक्टर और एसपी ने किया वोट: दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत चितालंका के बरसापारा मतदान केंद्र-83 में मतदान के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने कतार में लगकर वोट डाला.मतदान करने के बाद कलेक्टर और एसपी ने सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई. इसके अलावा कलेक्टर ने आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की भी अपील की.
पोलिंग बूथ में उपलब्ध कराई गई हैं सुविधाएं: जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग जनों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है. ताकि वह मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंच सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदान केद्रों में प्रशासन ने शीतल पेय जल, दिव्यांगों के लिए बैठने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप का व्यवस्था की गई है.
पोलिंग बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम: लोग बिना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पोलिंग बूथ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.
दंतेवाड़ा के 1961 पोलिंग बूथ में वोटिंग जारी: बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. बस्तर लोकसभा अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. दंतेवाड़ा जिले में कुल 1961 पोलिंग बूथ हैं. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64 फीसदी वोटिंग हुई थी.