बस्तर:विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व शनिवार को डोली विदाई रस्म के साथ खत्म हो गया. ये पर्व इस बार 77 दिनों तक मनाया गया. इस रस्म को जगदलपुर शहर के गीदम रोड स्थित जिया डेरा मंदिर से निभाया गया. यहां से मावली देवी की डोली को माटी पुजारी दंतेश्वरी मंदिर से पैदल अपने कंधे पर लादकर पहुंचाते हैं. इस दौरान जगह-जगह डोली में फूलों की वर्षा की जाती है. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहते हैं. नंगे पांव राजमहल परिसर से निकलकर माटी पुजारी के लिए सड़क पर फूल और कार्पेट बिछाया जाता है.
शहर में निकाली गई विशाल कलश यात्रा: इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. स्थानीय लोगों पूजा अर्चना कर मावली देवी की डोली को विदा करते हैं. इस मौके पर शहर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई. डोली को विदा करने के लिए शहर में लोगों की भीड़ देखते बन रही थी. एक बेटी की तरह डोली की विदाई शनिवार को दी गई.
बेटी की तरह दी गई विदाई: इस बारे में बस्तर राजपरिवार सदस्य कमलचंद भंजदेव ने बताया कि नवरात्रि के पंचमी के दिन मावली देवी को दशहरे पर्व में शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया था. पंचमी के बाद मावली देवी की डोली और दंतेश्वरी देवी के छत्र को दंतेवाड़ा से जिया डेरा लाया गया. इसके बाद शनिवार को ससम्मान डोली की विदाई की गई. जिया बाबा जो कि राजपरिवार द्वारा नियुक्त किए गए पुजारी हैं, वो डोली और छत्र को लेकर दंतेवाड़ा मंदिर पहुंचते हैं. जब देवी दंतेश्वरी से आती हैं, तब मंदिर की जिम्मेदारी दूसरे को देती है. शनिवार को नम आंखों से डोली विदाई रस्म निभाई गई. जैसे एक बेटी को विदा किया जाता है, ठीक वैसे ही मावली देवी को विदा किया गया.