लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका, सरला तिवारी बीजेपी में शामिल - लोकसभा चुनाव
Bastar Congress Leader Sarla Tiwari लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है. लिहाजा सभी राजनीतिक दलों ने आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट जारी कर दिया है. 11 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. Sarla Tiwari joins BJP
कांग्रेस नेता सरला तिवारी का बीजेपी में जोरदार स्वागत
जगदलपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गहमागहमी शुरू हो गई है. बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई. बस्तर से महेश कश्यप को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. भाजपा के इस फैसले के बाद बस्तर की राजनीतिक सरगर्मी तेजी से बदल रही है. रविवार को जगदलपुर कांग्रेस की शहर अध्यक्ष सरला तिवारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया स्वागत: कांग्रेस नेता सरला तिवारी का बीजेपी में जोरदार स्वागत किया गया. जगदलपुर बीजेपी ऑफिस के एक आयोजन में सरला तिवारी का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने स्वागत किया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
"भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से मैं प्रभावित हुई हूं और इसलिए मैंने भाजपा में प्रवेश किया है. मोदी सरकार में महिलाओं के हित में कई काम हुए. जिसने मुझे बेहद प्रभावित किया. कांग्रेस सरकार की तुलना में बीजेपी की सरकार में महिलाओं के लिए बहुत काम हुआ है. कांग्रेस में रहते हुए मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी": सरला तिवारी, कांग्रेस की पूर्व नेता
कौन हैं सरला तिवारी: सरला तिवारी कांग्रेस में महिला विंग की शहर अध्यक्ष के पद पर थीं. इसके अलावा वे प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव के पद पर भी रहीं. सरला तिवारी के बीजेपी में आने से बीजेपी का आधार और मजबूत होगा.
बस्तर लोकसभा सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. यहां से दीपक बैज सांसद हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन वह चुनाव हार गए. इस बार देखना होगा कि बस्तर सीट से कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाती है.