रेवाड़ी:बासौड़ा पर्व 2024 को लेकर हरियाणा के रेवाड़ी में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. रेवाड़ी में आज (सोमवार, 1 अप्रैल) बासौड़ा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बासौड़ा पर्व पर रेवाड़ी शहर के गोल चक्कर स्थित शीतला माता मंदिर में सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मंदिर में शीतला माता की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु सुबह में कतार में लगे हैं.
बीमारियों से मुक्ति के लिए शीतला माता की पूजा:मान्यता है कि बासौड़ा पर्व के दिन शीतला माता की पूजा से बीमारियों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में बासौड़ा पर्व के दिन शीतला माता की पूजा के लिए करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी बासौड़ा पूजन हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है.
देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु: एसपी शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है. सोमवार की सुबह से ही शहर के मोहल्ला कुतुबपुर स्थित बुद्धो माता मंदिर, गोल चक्कर सैनी स्कूल के नजदीक शीतला माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भारी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं. महिलाओं ने मां शीतला देवी को बासी पकवानों से भोग लगाकर स्वास्थ्य रक्षा की मन्नतें मांगी.