बड़वानी: शहर के निवाली की रहने वाली 19 वर्षीय सपना इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, वे अपनी इस उम्र में कुछ ऐसा काम कर रही हैं, जो काम बड़वानी या मध्य प्रदेश समेत पूरे देश की लड़कियों को प्रेरणा देने का काम कर रहा है. सेंधवा शहर के एक बड़े बाइक शोरूम में वे अपनी मेहनत और लगन से इस पेशे में महारत हासिल कर रही हैं. इसके साथ ही सपना रूढ़ियों को भी तोड़ रही हैं. वे बताती हैं कि वे 4 बहनें हैं. घर में मां और नानी हैं. पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. 9वीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद वे घर के आर्थिक हालात सुधारने के लिए मैकेनिक बन गईं.
पिता की मौत के बाद ऐसे संभाला घर कि शहर में हो रहे चर्चे, रूढ़ियों को तोड़ फीमेल मैकेनिक बनीं सपना
बड़वानी जिले की रहने वाली 19 साल की सपना पिछले एक साल से बाइक मैकेनिक का काम कर रही हैं.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 9:21 AM IST
ईटीवी भारत से बातचीत में सपने ने बताया कि उनसे छोटी एक बहन इंदौर में काम करती है, जबकि तीसरे नंबर वाली बहन निवाली में जॉब करती है. वहीं सबसे छोटी वाली बहन अभी पढ़ाई कर रही है. उन्होंने आगे कहा, " लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. घर के कामों से लेकर हवाई जहाज उड़ाने में भी महिलाएं आगे हैं. हर लड़की की तरह मैं भी कुछ यूनिक करना चाहती थी. इसलिए मैंने भी मैकेनिक बनने का फैसला की. शुरुआत में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होता गया. मैं बीते एक साल से एक बड़े शोरूम में काम कर रही हूं."
- मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय में हाईवोल्टेज ड्रामा, महिला अफसर का रौद्र रूप देख कांपे वकील
- नीमच में महिलाओं ने डांडिया नहीं हाथों में पकड़ी तलवार, राजपूती पोशाक पहनकर किया गरबा
सपना को देख हैरत में पड़ जाते हैं लोग
सपना कहती हैं, " कभी-कभी मुझे शोरूम में बाइक की मरम्मत करते देखकर लोग हैरान भी हो जाते हैं. कई बार तो लोग हैरान होकर पूछते हैं कि आप लड़की हैं, बाइक की मरम्मत कर लेंगी? मुझे बताना पड़ता है कि मैं यह काम कर सकती हूं." सपना के काम की लोग तारीफ भी करते हैं. मैकेनिक के रूप में गाड़ी की मरम्मत करने के साथ-साथ महिलाओं के काम करने की क्षमता और उसके साहस का प्रतीक बन रही है.