मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में स्ट्रीट डॉग का कहर, कई लोगों को काटने के बाद ऐसे हुई कुत्ते की मौत - BARWANI STREET DOG BITE

बड़वानी में डॉग बाइट के मामलों को लेकर लोगों में आक्रोश. मवेशियों पर कुत्तों के हमले से रेबीज फैलने की आशंका.

Barwani Street Dog Bite
बड़वानी में स्ट्रीट डॉग ने कई लोगों पर किया हमला (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 4:49 PM IST

बड़वानी: शहर के अलग अलग इलाकों में करीब 5-6 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया. इसके साथ ही कुत्ते ने कई मवेशियों पर भी हमला किया है. सोमवार की रात कुत्ते के काटने के बाद 3 लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. जबकि अन्य लोगों ने निजी क्लीनिक में ही उपचार कराया. रॉयल टाउन कॉलोनी में 6 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला किया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो इतना विभत्स है जिसे हम आपको दिखा नहीं सकते.

स्थानीय लोगों में है रोष

बीती रात को जब कुत्ते ने एक व्यक्ति को काटने के बाद अस्पताल चौराहे की तरफ दौड़ता हुआ आया तो लोगों ने उसे घेर लिया. लाठी-डंडे की मदद से उस कुत्ते को भगाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं भागा. इसी दौरान उसके सिर पर डंडे से चोट लग गई और वह वहीं ढेर हो गया. डॉग बाइट के बाद मवेशियों में रेबीज फैलने का डर सता रहा है.

लोगों ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की भरमार है. ये हर समय मुख्य बाजार व गलियों में झुंड बनाकर घूमते रहते हैं. पहले भी कई बार कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है. इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका के प्रति लोगों में रोष है.

2 साल के मासूम की हुई थी मौत

डॉग बाइट के कारण कुछ महीने पहले ही 2 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. कुत्तों ने उसे नोच-नोच के बुरी तरह मार डाला था. बताया गया कि इसको लेकर नगर पालिका के पार्षदों ने अपना विरोध दर्ज कराया था. जहां नगर पालिका से आश्वासन मिला था कि कुत्तों को लेकर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे कांग्रेस पार्षद और नगर वासियों में आक्रोश हैं.

Last Updated : Nov 12, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details