बड़वानी: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस बार नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में भक्त स्नान करने पहुंचे. शहर के शिवालयों में पूजन-दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं. राजघाट रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के सामने वाली रोड पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी. ऐसा ही नर्मदा तट पर देखने को मिला. जहां व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान
राजघाट स्थित नर्मदा नदी में दोपहर तक लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. इसी तरह अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. इस दौरान भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. शहर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ महादेव मंदिर और नीलकंठेश्वर महादेव सहित कई मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया था.