बड़वानी। गर्मी में जहां आम इंसान हलाकान होकर घरों में दुबके बैठे हैं. वहीं निमाड़ का किसान चिलचिलाती गर्मी में लाइन में लगकर कपास के बीज की जुगाड़ में लगे हुए हैं. हालात ये हैं कि दुकान खुलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ती है. किसानों की भीड़ व दामों में हेरफेर की शिकायतों को लेकर कृषि विस्तार अधिकारी की मौजूदगी में सफेद सोने के बीज यानी कपास के बीज वितरित किए जा रहे हैं.
कपास के बीज को लेकर बाजार में मारामारी
चौथे चरण का मतदान समाप्त होते ही निमाड़ में किसानों को खेती किसानी की चिंता सताने लगी है. सफेद सोना यानी कपास की बोवनी सिर पर है और किसानों को कपास के बीज के लिए काफी मशक्कत उठाना पड़ रही है. क्या गर्मी, क्या धूप किसान तो बस इसी जुगाड़ में लगा है कि बस जैसे तैसे उन्हें बीज मिल जाए. इन दिनों कपास के बीज 659 को लेकर बाजार में काफी मारामारी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि रविवार को जैसे ही दुकानदार ने दुकान खोली तो किसानों की भीड़ जमा हो गई. चिलचिलाती धूप में किसान लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे.
दुकान में लगी किसानों की भीड़