बड़वानी: जिला मुख्यालय के कुक्षी बायपास पर शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सेंगाव निवासी 40 वर्षीय मोहन काग पैसे के लेनदेन को लेकर पत्नी के साथ छोटी कसरावद गया था. जहां से 50 हजार रुपये लेकर वह वापस आ रहा था. इसी दौरान चौकड़ी पर 3 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने पैसे छीन कर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
बड़वानी में अंधेरी रात में पत्नी के सामने पति की हत्या, पैसों का लेनदेन बनी वजह - BARWANI BRUTALLY MURDER
बड़वानी में पैसे लेकर लौट रहे व्यक्ति पर नकाबपोशों ने हमला कर दिया. डंडे से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 1, 2024, 5:43 PM IST
इस मामले को लेकर मुकाती समाज के प्रमुख कैलाश मुकाती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि "पैसे के लेनदेन के चलते मोहन की हत्या की गई है. परिजन ने इस हत्या में 3 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है. बदमाशों ने नकाब पहन रखा था, जिसके कारण रात के अंधेरे में पहचान में नहीं आये. 50 हजार के लेनदेन के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें पैसे देने वाले लोगों पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है." वहीं, पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिवार और समाज के लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया है. परिजन प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
- छतरपुर में युवक ने पहले गर्लफ्रेंड से बनाए संबंध, फिर दी मौत की गोली
- इतनी सी बात पर खूनखराबा, इंदौर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरा गंभीर
पुलिस कर रही बारीकी से जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने कहा कि "इस मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद ही पता चलेगा कि हत्या का कारण क्या रहा. फिलहाल पूरा पुलिस बल मौके पर मौजूद है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है."