राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करोड़ों की संपत्ति छोड़ निलेश चला संयम के मार्ग पर... मां भी बेटे की इच्छा पूरा करने को तैयार - NILESH MEHTA JAIN INITIATION

बाड़मेर के निलेश ने करोड़ों की संपत्ति छोड़ खुद के लिए चुना संयम पथ. 23 नवंबर को रायपुर में ग्रहण करेंगे दीक्षा.

NILESH MEHTA JAIN INITIATION
करोड़ों की संपत्ति छोड़ निलेश चला संयम के मार्ग पर (ETV BHARAT Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 6:34 PM IST

दीक्षार्थी मुमुक्षु निलेश मेहता (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के रहने वाले 26 साल के निलेश मेहता ने करोड़ों की संपत्ति छोड़कर अब खुद के लिए संयम का मार्ग चुना है. सबसे खास बात यह है कि निलेश अपने परिवार का इकलौता बेटा है. बावजूद इसके उसने करोड़ों की संपत्ति और आलीशान मकान को छोड़ संयम का पथ चुना.

वहीं, बाड़मेर निवासी 26 वर्षीय निलेश मेहता के पिता पुरुषोत्तम दास का साल 2003 में निधन हो गया था. बीकॉम करने के बाद निलेश बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट बहुत अच्छा काम कर रहा था, लेकिन एक दिन अचानक सांसारिक जीवन से उसका मोह भंग हो गया. ऐसे में उसने अपने मन के भाव से उसकी मां उषा देवी को अवगत कराया. इस पर मां भी खुशी-खुशी बेटे की इच्छा को पूरा करने को तैयार हो गई. वहीं, अब शुक्रवार को निलेश दीक्षा ग्रहण करके संयम की राह पर अग्रसर होगा.

इसे भी पढ़ें -सोने से रचाई गई श्री पार्श्वनाथ जी की आंगी, मंदिर परिसर में भी विशेष साज-सजावट

पैसे और संपत्ति से बढ़कर जीवन धर्म :मुमुक्षु निलेश मेहता ने कहा कि संसार नश्वर है. आत्मिक सुख संयम जीवन से मिलता है और जीवन में संयम से बढ़कर कुछ नहीं है. विरति धर्म की सब जगह जय-जयकार होती है. हम सब जीवों को कल्याण और उपकार करते हुए संयम जीवन की ओर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में पैसे और संपत्ति से बढ़कर धर्म है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी दीक्षा : उन्होंने कहा कि 24 तीर्थंकरों की वाणी को हर एक तक पहुंचाना ही उनकी जिंदगी का अब प्रथम और आखिरी ध्येय है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में परम पूज्य गणाधिश पन्याश प्रवर श्री विनयकुशल मुनि श्री म.सा. के द्वारा रजोहरण प्राप्त कर वो दीक्षा ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details