बाड़मेर: शहर में कुड़ला गांव से बहने वाला रासायनिक दूषित पानी शहर को प्रदूषित कर रहा है, जिससे स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्या पैदा हो गई है. इस दूषित पानी का उपयोग कर कुछ लोग सब्जियां, जीरा और सरसों की खेती कर रहे हैं. ये सब्जियां बाजार में बेची जा रही है. यह आमजन के लिए चिंता का विषय बन रहा है. यह बात निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने विधानसभा में बोलते हुए कही.
बाड़मेर से निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को दूषित पानी से सिंचित सब्जियों की बिक्री से आमजन की सेहत से खिलवाड़ का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने सरकार से इस समस्या के समाधान की मांग रखी. विधायक चौधरी ने सदन में बाड़मेर के कुड़ला गांव में बंद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुदृा उठाया. विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय से कुड़ला की ओर बहने वाला रसायनयुक्त पानी बाड़मेर शहर को प्रदूषित कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस रासायनिक पानी में सब्जी, जीरा व सरसों की खेती हो रही है, जो आमजन के लिए दिनोंदिन चिंता का विषय बनता जा रहा है.