जैसलमेर:बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विकास कार्यों को लेकर जैसलमेर के साथ भेदभाव कर रही है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले जैसलमेर के पूर्व विधायक स्व. गोवर्धन दास कल्ला की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद बेनीवाल का कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बैठक में कहा कि पर्यटन नगरी के रूप में विख्यात जैसलमेर के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हवाई सेवाओं के नियमित रूप से संचालन व रेलों के संचालन को वर्ष पर्यन्त जारी रखने के लिए जल्द से जल्द रेल मंत्रालय से बात करके काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई कंपनियों में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.