बाड़मेर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी को सम्मानित करेंगे. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर के अलावा चार अन्य जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
बाड़मेर जिले का जेंडर रेशियो 877 से बढ़कर हुआ 897: दरसअल बाड़मेर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशन में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य हुआ. इसमें बाड़मेर जिले का जेंडर रेशियों 877 से बढ़कर हुआ 897 हो गया. जिला निर्वाचन अधिकारी टीना डाबी के मुताबिक बाड़मेर जिले में जेंडर रेशियो में सुधार के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष फोकस किया गया. इसके तहत मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने और संशोधन करने के लिए प्राप्त आवेदनों तथा प्रारूप सूचियों पर प्राप्त दावे-आपत्तियों का प्राथमिकता से निस्तारण किया गया.