धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली एक दोना पत्तल फैक्ट्री से सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. साथ ही फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. बाड़ी कोतवाली के एसएचओ शिवलहरी मीणा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर व पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को बाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल किशोर जांगिड और वृताधिकारी बाड़ी नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाड़ी के अलीगढ़ रोड स्थित राजेंद्र गोस्वामी की दोना पत्तल फैक्ट्री में छापेमारी की कार्रवाई की. साथ ही मौके से सात बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया गया. वहीं, फैक्ट्री संचालक राजेंद्र पुत्र द्वारिका प्रसाद गोस्वामी निवासी अलीगढ़ रोड बाड़ी के खिलाफ थाना हाजा में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. आरोपी फैक्ट्री संचालक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम 1986 व 374 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.