बरेली : फरीदपुर में रविवार तड़के पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. घटना के वक्त कमरे के बाहर दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण घरवाले शुरू से ही हत्या का शक जाहिर कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें, बरेली के थाना फरीदपुर के कस्बे फर्रखपुर में रहने वाले अजय गुप्ता (35) हलवाई थे. पत्नी अनीता गुप्ता (34) बड़े बेटे दिव्यांश (9), बेटी दिव्यांग्या (6) और छोटा बेटे दक्ष (3) के साथ किराए के घर में रहते थे. रविवार सुबह जब उनके भाई राजेंद्र गुप्ता अपनी बाइक लेने पहुंचा तो काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद भाई राजेंद्र गुप्ता ने पड़ोसी की मदद से घर में जाकर देखा तो कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा था और कमरे के बाहर ताला लगा था और मकान के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा था. पड़ोसियों की मदद से कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो एक कमरे के अजय, अनीता और तीन मासूमों की जलकर मौत हो चुकी थी.